सरगुजा जिले के दरिमा थाने में पदस्थ आरक्षक अमित कुजूर शहर नमनाकला में रहता है। वह 30 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में इंडसइंड बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल रहा था। इस दौरान उसका कार्ड मशीन में ही फंस गया।
काफी कोशिश करने के बाद भी बाहर नहीं निकला। इसी बीच एटीएम मशीन के बाहर खड़े 2 अज्ञात युवकों से उसने मदद मांगी। इस पर दोनों वहां पहुंचे और उसकी मदद करने लगे। आरक्षक ने अपना मोबाइल भी घर में ही छोड़ दिया था। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया।
हेल्पलाइन नंबर पर बात कर रहे व्यक्ति ने पिन नम्बर मशीन में डालने कहा। इस दौरान एटीएम में खड़े दोनों युवकों ने पिन नंबर देख लिया था। इधर पिन नंबर डालने से निकले कुछ रुपयों को लेकर युवक घर चला गया। इस दौरान उसका कार्ड मशीन में ही फंसा था।
‘गदर- एक प्रेम कथा’ मूवी में सन्नी देओल की तरह हाथी ने उखाड़ फेंका हैंडपंप
घर गया तो मोबाइल पर आया था मैसेजएटीएम से रुपए निकालने के कुछ देर बाद आरक्षक (Constable) अपने घर गया और करीब 10 मिनट बाद मोबाइल लेकर वापस लौटा तो दोनों युवक वहां नहीं थे। एटीएम में फंसा हुआ उसका कार्ड भी गायब था। इसी बीच उसके मोबाइल पर खाते से 50 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया।
अपने साथ हुई धोखाधड़ी (Fraud) की लिखित शिकायत आरक्षक ने मणिपुर पुलिस चौकी में की है। पुलिस ने मामले में दोनों अज्ञात युवकों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।