कार्यक्रम की शुरुआत में बिशप पतरस मिंज द्वारा देश-विदेश से आए मंच पर विराजमान अतिथियों के स्वागत सम्मान में उदबोधन दिया गया। इसके बाद अभिषेक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। अनुष्ठान के दौरान ही मंच पर उपस्थित सभी आर्च बिशप व बिशप द्वारा निर्वाचित बिशप के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद दिया।
आगे नव नियुक्त बिशप की शपथ विधि की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान पोप फ्रांसिस के वेटिकन सिटी रोम स्थित कार्यालय से सरगुजा धर्मप्रान्त के चौथे बिशप डॉक्टर अन्तोनिस बड़ा के नियुक्ति पत्र को हिंदी में फादर विलियम उर्रे व लैटिन भाषा में फादर अविरा द्वारा पढ़ कर सुनाया गया।
इस भव्य समारोह के लिए कमेटियों का गठन कर तैयारियों को मूर्तरूप दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मप्रांतों के 30 बिशप सहित 4 आर्च बिशप सहित कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, बालकृष्ण पाठक, शफी अहमद, महापौर अजय तिर्की, जिला पंचायत की अध्यक्ष मधु सिंह,
उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, श्याम लाल जयसवाल, अशफाक अली, होलीक्रास सिस्टर डायना, राजेन्द्र तिग्गा, मनोज अजय खलखो, अजय अरुण मिंज, भानु खलखो, पुरोहित, धर्म बहनें और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस भव्य गरिमामय समारोह में वेटिकन सिटी रोम के दिल्ली स्थित दूतावास से पोप के भारत व नेपाल के प्रतिनिधि के रूप पधारे लियोपोलदो जिरेलो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर शहर में डॉक्टर अंतोनिस बड़ा के बिशप अभिषेक के शुभ अवसर पर पोप फ्रांसिस की शुभकामनाएं आशीर्वाद का संदेश लेकर आया हूं।
ऐसे सम्पन्न एरिया में काम करने के लिए डॉक्टर अंतोनिस बड़ा को ईश्वर ने सुंदर मौका दिया है। मैं पोप फ्रांसिस व विश्वव्यापी मसीही समुदाय की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। आगे उन्होंने कहा कि सरगुजा जिला का अपना अनूठा गौरवशाली इतिहास रहा है, यह एक आदिवासी बाहुल क्षेत्र होने के बावजूद पूरे भारत में स्वच्छ शहरों की सूची में सम्मानित स्थान रखता है।