अंबिकापुर

आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो खुला था 17 वर्षीय बेटी के कमरे का दरवाजा, भीतर गया तो बिस्तर से…

पिता ने युवक के खिलाफ थाने में नामजद (Daughter missing) दर्ज कराई रिपोर्ट, अपराध दर्ज कर पुलिस युवक की कर रही खोजबीन

अंबिकापुरJul 09, 2019 / 09:32 pm

rampravesh vishwakarma

Daughter missing

अंबिकापुर. आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो 17 वर्षीय बेटी के कमरे का दरवाजा खुला था। उसने कमरे में जाकर देखा तो बेटी बिस्तर से गायब (Daughter missing) थी। बेटी की काफी खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिली तो अगली सुबह वह थाने पहुंचा। उसने एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी रविवार की देर रात अपने घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने थाने में शिकायत की है कि रविवार की रात करीब 3 वह बाथरूम करने के लिए उठा। उसने देखा कि किशोरी के कमरे का दरवाजा खुला (Daughter missing) है।
जब पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो बेटी कमरे से गायब (Daughter missing) थी। इसके बाद परिजन ने आसपास के इलाके में किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली।


युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
परिजन का आरोप है कि जशपुर जिले के ग्राम धौरासांड निवासी राकेश सिदार नाम का युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले (Daughter missing) गया है। परिजन की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363,366 के अपराध दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / आधी रात पिता लघुशंका करने उठा तो खुला था 17 वर्षीय बेटी के कमरे का दरवाजा, भीतर गया तो बिस्तर से…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.