काफी खोजबीन के बाद भी बेटी नहीं मिली तो उसने सुबह एक युवक के खिलाफ मामले की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को युवक भगा (Daughter missing) ले गया है। पुलिस युवक की खोजबीन में जुटी है।
अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी 7 July की देर रात अपने घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने थाने में शिकायत की है कि रविवार की रात करीब 3 वह बाथरूम करने के लिए उठा। उसने देखा कि किशोरी के कमरे का दरवाजा खुला है।
जब पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो बेटी कमरे से गायब (Daughter missing) थी। इसके बाद परिजन ने आसपास के इलाके में किशोरी की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली।
युवक के खिलाफ दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट
परिजन का आरोप है कि जशपुर जिले के ग्राम धौरासांड निवासी राकेश सिदार नाम का युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगा (Daughter missing) ले गया है।
युवक के खिलाफ दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट
परिजन का आरोप है कि जशपुर जिले के ग्राम धौरासांड निवासी राकेश सिदार नाम का युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर घर से भगा (Daughter missing) ले गया है।
परिजन की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363,366 के अपराध दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश कर रही है।