गौरतलब है कि सरगुजा पुलिस द्वारा इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उदयपुर पुलिस द्वारा 14 सितंबर को चेकिंग दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को थाना के सामने मुख्य मार्ग पर रुकवाया गया। कार में एक व्यक्ति बैठा था।
पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम ओमकार सिंह राणा पिता स्व. रसपाल सिंह राणा उम्र 59 वर्ष बताया। उसने बताया कि वह कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर का निवासी है।
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो डिक्की में एक थैले मे रखे 17 लाख रुपए मिले। उक्त रकम के संबंध में वाहन मालिक से पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर उदयपुर पुलिस द्वारा 17 लाख रुपए कर व्यक्ति के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई में यह रहे शामिल
कार्रवाई में एएसआई राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक रविन्द्र साहू, राजकुमार सिंह, कुंजलाल सोरी व सैनिक चंदन सिंह शामिल रहे। गौरतलब है कि सप्ताहभर पूर्व एमसीबी जिले की पुलिस ने मध्यप्रदेश से आ रहे कार सवार सूरजपुर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी युवा व्यवसायी से 40 लाख रुपए जब्त किए थे।