अंबिकापुर

16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ बाहर गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में, जब पता चली ये बात तो…

Daughter suicide : आवाज लगाकर हिलाया-डुलाया लेकिन कुछ बोल न सकी बेटी, किस कारण से उठाया ऐसा माता-पिता को भी नहीं पता

अंबिकापुरJul 15, 2019 / 07:25 pm

rampravesh vishwakarma

Girl suicide to eat poison

अंबिकापुर. 16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़कर 12 जुलाई को उसके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। दोपहर बाद जब घर लौटे तो देखा कि बेटी (Daughter suicide) बेड पर सो रही है। उन्होंने उसे आवाज देकर हिलाया-डुलाया लेकिन कुछ नहीं बोली। फिर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
यहां डॉक्टरों ने जहर सेवन के बारे में बताया तो वे सन्न रह गए। गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह उसकी मौत (Daughter suicide) हो गई। बेटी की मौत से माता-पिता सदमे में हैं।
 

यह भी पढ़ें
खाना खाकर सोने गई थी 17 वर्षीय बेटी, आधी रात पिता ने उसके बेडरूम का दरवाजा खुला देखा तो…


घटना सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम डहोली की है। पुष्पलता प्रजापति पिता किशुन प्रजापति 16 वर्ष ने 12 जुलाई की दोपहर जहर सेवन (Daughter suicide) कर लिया था। किशोरी इस दौरान घर पर अकेली थी, उसके माता-पिता खेत गए हुए थे। जब माता-पिता वापस लौटे तो देखा कि बेटी सोई हुई है।
 

ये भी पढ़ें : सास ने खाना खाने कहा तो बहू चली गई किचन में, फिर डेढ़ वर्षीय बेटे को बाहर फेंक उठा लिया खौफनाक कदम

 

मां ने उसे उठाया लेकिन वह नहीं उठी। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए लुंड्रा अस्पताल लेकर गए। उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। परिजन पीडि़ता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिए। यहां डॉक्टरों ने बताया कि उसने जहर सेवन (Daughter suicide) कर लिया है।

दो दिन बाद तोड़ दिया दम
दो दिनों तक उसका इलाज चलता रहा लेकिन हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गई। अंतत: सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ (Daughter suicide) दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
 

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

Hindi News / Ambikapur / 16 वर्षीय बेटी को घर पर अकेला छोड़ बाहर गए थे माता-पिता, लौटे तो बेड पर मिली इस हाल में, जब पता चली ये बात तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.