scriptCGBSE Results 2024: माता-पिता हैं मनरेगा मजदूर, बिटिया अंशिका 10वीं में बनी टॉपर, बनना चाहती है डॉक्टर | 10th Topper wants to become a doctor, Parents are MNREGA workers | Patrika News
अंबिकापुर

CGBSE Results 2024: माता-पिता हैं मनरेगा मजदूर, बिटिया अंशिका 10वीं में बनी टॉपर, बनना चाहती है डॉक्टर

0 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम ने गरीब परिवार के घर लाई खुशियां, गरीब अंशिका के हौसले मजबूत

अंबिकापुरMay 09, 2024 / 07:43 pm

rampravesh vishwakarma

Topper Anshika with his mother and sister
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए। 10वीं में टॉप टेन में 69 तथा 12वीं में 20 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले की छात्रा अंशिका गुप्ता को 10वीं की मेरिट सूची में 7वां स्थान प्राप्त हुआ है। अंशिका के माता-पिता मनरेगा की मजदूरी करते हैं। इसके बावजूद गरीब अंशिका के हौसले इतने मजबूत हैं कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है।

गौरतलब है कि कक्षा १०वीं में अविभाजित सरगुजा से बलरामपुर जिले की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट लिस्ट में ७वां स्थान प्राप्त किया है। अंशिका गुप्ता बलरामपुर जिले के ग्राम झलपी की रहने वाली है। वह प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही की है।
इसके बाद वह माध्यमिक शिक्षा प्राइवेट स्कूल से की है और 10वीं बोर्ड की परीक्षा ग्राम जरहाडीह हाई स्कूल से दी थी। इसमें उसने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। उसके पिता सुजीत गुप्ता व माता बबीता गुप्ता मनरेगा में मजदूरी करते हैं।

बिना ट्यूशन पाई सफलता, बनना चाहती है डॉक्टर

अंशिका ने अपनी मेहनत के बदौलत यह स्थान प्राप्त की है। परिवार गरीब होने के कारण वह ट्यूशन तक भी नहीं की थी। अंशिका का कहना है कि अगर शासन-प्रशासन से सहयोग मिला तो वह पढ़-लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है।

12वीं टॉपर नीरज बनना चाहता है सीए

सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर, बिश्रामपुर निवासी नीरज शर्मा ने 12वीं की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। स्वामी विवेकानंद स्कूल में वाणिज्य संकाय के छात्र नीरज शर्मा पिता कृष्णा शर्मा ने 500 में 476 अंक अर्जित कर 95.2० प्रतिशत अंक हासिल किया है। आरंभ से मेघावी नीरज दो भाई एक बहन हैं।
Topper Niraj
नीरज ने दसवीं कक्षा में 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट में स्थान पाया था। नीरज आगे चलकर सीए बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नीरज वर्तमान में अपने गृहग्राम बिहार औरंगाबाद में गर्मी छुट्टी मनाने सपरिवार गए हैं।
नीरज को जब उसके टॉप टेन में स्थान मिलने की जानकारी मीडिया से प्राप्त हुई तो उसके व परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों सहित विषय शिक्षक राजकुमार रवि को दिया है। नीरज के पिता कारपेंटर हैं। नीरज को टॉप टेन में स्थान मिलने से पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है।

Hindi News/ Ambikapur / CGBSE Results 2024: माता-पिता हैं मनरेगा मजदूर, बिटिया अंशिका 10वीं में बनी टॉपर, बनना चाहती है डॉक्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो