सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार 14 मार्च को अंबेडकर नगर में 2,122 करोड़ की 4,977 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ 2 निजी औद्योगिक विकास परियोजनाओं के शुभारंभ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
BJP गाजियाबाद-मेरठ लोकसभा सीट पर बदल सकती है प्रत्याशी, जाति के समीकरण तय करेंगे टिकट के दावेदार!
अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने इस सपा पर खूब निशाना साधा। और डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि माफिया पिछली सरकारों के पाले गए जीव थे। जो उन नेताओं की आजीविका के माध्यम बनते थे। हमने कहा कि गरीबों के जीने के अधिकार को छीनने वालों से जीने का अधिकार छीन लिया जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सपा के लोग नहीं करा पाते। सपा के लोग आपके जिले का नाम भी मिटा देना चाहते थे। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर कन्नौज जिलें में मेडिकल कॉलेज का नाम हटा दिया, लेकिन हमने जोड़ दिया। हमने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संविधान शिल्पी थे। और उनके नाम पर कोई समझौता नहीं हो सकता। सपा दलित विरोधी है। उन्होंने भले ही नाम मिटाया, लेकिन हम फिर से नामकरण करेंगे।
यह भी पढ़ें