अम्बेडकर नगर

UP by election 2024: मुख्यमंत्री जी डरे हुए थे अब हिले हुए लग रहे हैं…सीएम योगी और अखिलेश यादव के बिच छिड़ी जुबानी जंग

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश के दो दिग्गज नेताओं के बिच जुबानी जुंग छिड़ गई है। सूबे के मुख्यमंत्री ने अलीगढ में सपा पर निशाना साधा तो वही सपा के मुखिया ने उनपर पलटवार किया। आइये बताते हैं उन्होंने क्या कहा ? 

अम्बेडकर नगरNov 17, 2024 / 03:45 pm

Nishant Kumar

UP By Election 2024

UP by election 2024: माहौल जब चुनाव का हो और क्षेत्र उत्तर प्रदेश हो तो सियासत की गर्मी नेताओं के जुबान से निकल ही जाती है। सीएम योगी ने शनिवार को अलीगढ में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा तो अखिलेश यादव रविवार को अंबेडकरनगर से सीएम योगी पर पलटवार किया। 

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पहले तो यूपी के सीएम डरे हुए दिख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे यूपी में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वो हिले हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी है। जिस तरह की भाषा वह इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कभी अंग्रेजों ने इस्तेमाल की थी, जिन्होंने फूट डालो और राज करो का नारा दिया था। ‘वस्त्र से नहीं विचार से आप संत हो सकते हैं’। वह पीडीए से डरे हुए हैं और इसीलिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

अलीगढ में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1906 में भारत के विभाजन की नींव रखने वाली मुस्लिम लीग की स्थापना भी अलीगढ़ में ही हुई थी। अलीगढ़ ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया, लेकिन समाज को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के उनके इरादे कामयाब हो गए। वही काम जो काम उस समय मुस्लिम लीग कर रही थी वही काम अब समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके इरादों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए। 

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को घेरा 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय, बांस, फ़ांस और मिश्री एके भाव बिकाय। उन्हें कभी भी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली। वह गुंडों, अपराधियों और माफियाओं के बीच रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि साधु-संतों के बारे में कैसे बात करें। 
यह भी पढ़ें

UP by election 2024: संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय…सपा को नहीं मिली है अच्छी संगत, केशव प्रसाद मौर्य का कसा तंज 

20 नवंबर को होगी वोटिंग 

उत्तर प्रदेश के 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। प्रदेश में 20 तारीख को मतदान होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपने मतदाताओं को साधने में लगी हुई हैं। 20 को मतदान के बाद 23 तारीख को रिजल्ट की घोषणा होगी।  

Hindi News / Ambedkar Nagar / UP by election 2024: मुख्यमंत्री जी डरे हुए थे अब हिले हुए लग रहे हैं…सीएम योगी और अखिलेश यादव के बिच छिड़ी जुबानी जंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.