15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 गरीब बेसहारा बेटियों को अपना बनाकर इस जोड़े ने उनके हाथ किये पीले

15 गरीब बेसहारा बेटियों को अपना बनाकर इस जोड़े ने उनके हाथ किये पीले  

2 min read
Google source verification
ambedkar nagar

15 गरीब बेसहारा बेटियों को अपना बनाकर इस जोड़े ने उनके हाथ किये पीले

अम्बेडकर नगर. बेटियां ईश्वर द्वारा दी गई ऐसा उपहार हैं, जिसको पाने वाले कि जिंदगी खुशियों से भर जाती है और बेटियां किस्मत वालों को ही मिलती हैं। ऐसा मानना है अम्बेडकर नगर जिले के व्यवसायी समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा और उनकी पत्नी का। सिख परिवार के धर्मवीर सिंह बग्गा बचपन से ही गुरुद्वारे में जाकर अरदास करने और गुरुग्रंथ साहब का पाठ करने के कारण हमेशा गरीब, बेसहारा लोगों की मदद में आगे रहे। इसी को बड़े स्तर पर करने के लिए उन्होंने सेवाहि धर्म: नाम की एक संस्था का गठन किया और अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले लगभग 14 सालों से समाज की गरीब और बेसहारा परिवार की सभी जाति धर्म की बेटियों का विवाह अपने निजी खर्च पर पूरी भव्यता के साथ करते चले आ रहे हैं और अब तक लगभग 750 बेटियों की शादी उन्होंने बेटियों जाति धर्म और रीति रिवाज के अनुसार करा चुके हैं।

इस वर्ष भी श्री बग्गा 15 ऐसी ही गरीब और बेसहारा बेटियों को अपने आंगन से विदा करने का वीणा उठाया है। धर्मवीर बग्गा और उनकी पत्नी ने इस पुनीत कार्य के लिए इस बार गणतंत्र दिवस का अवसर चुना और वर वधू के अलावा उनके मेहमानों के साथ साथ अपने मित्रों और हजारों मेहमानों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा बेटियों का कन्यादान किया।

पहले पति ने किया था शरीर दान अब पत्नी ने कर दी है नेत्रदान की घोषणा


सामाजिक कार्य करना जितना ही पुनीत कार्य है, उतना कठिन भी है, लेकिन धर्मवीर सिंह बग्गा और उनकी पत्नी हरनीत कौर युवा काल से ही जब कोई व्यक्ति अपना जीवन अपने शौक पूरे करने में लगाता है, उस उम्र में ये लोग दूसरों के कष्ट को देख उसे दूर करने में जुटे रहे। कहने के लिए तो अंग दान या शरीर दान महादान है, लेकिन अगर यह कोई व्यक्ति करता है तो सबसे पहले उसके परिवार के लोग ही वीरोध करते हैं, लेकिन यहां तो धर्मवीर सिंह बग्गा ने पहले ही अपना शरीर दान कर दिया है और आज इस सामूहिक विवाह जैसे पुनीत अवसर पर उनकी पत्नी ने अपने नेत्रदान की घोषणा कर के बड़ी मिसाल कायम कर दी है।

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का भी दिलाया संकल्प

जिन 15 बेटियों के हाथ पीले किये गए हैं, इन जोड़ों को प्रधानमंत्री के एक राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान से जोड़ते हुए धर्मवीर सिंह बग्गा ने इस सभी जोड़ों को जीवन मे न सिर्फ स्वच्छ रहने का संकल्प दिलाया, बल्कि सभी को उपहार में स्वच्छता से जुड़े उपकरण भी दिया। पिछले वर्ष भी उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाते हुए शुभ समझे जाने वाले आम के पौध उपहार में सभी वैवाहिक जोड़ों को दिए थे।