विधायक संजू देवी ने की मातारानी की आरती, शोभायात्रा देखने को उमड़ा जन सैलाब मां भवानी की विसर्जन शोभायात्रा की महाआरती में भाजपा विधायक संजूदेवी भी पहुंच कर आरती की और शोभायात्रा का भ्रमण भी किया। इस दौरान शोभा यात्रा देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। महाआरती में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के विशाल मांझी, दिनेश मौर्य, तेजस्वी जायसवाल, समेत दर्जनों पदाधिकारी और वेलेंटियर भी शामिल हुए। इस दौरान पूजा पंडालों द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा में भक्ति गीतों पर दर्जनों युवा मस्ती में जयकारे लगाते हुए थिरकते नजर आए।
प्रशासन की तरफ सुरक्षा के व्यापक इंतजाम टांडा में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क दिखा। जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा, सुरक्षा बलों और खुफिया तंत्र को भी इस शोभायात्रा और विसर्जन में लगाया गया है। शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और अपर जिलाधिकारी गिरिजेश त्यागी स्वयं मौजूद रहे। इसके अलावा एसडीएम टांडा कोमल यादव, सीओ टांडा केके मिश्रा भी विसर्जन का कार्य देखते नजर आए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टांडा के साम्प्रदायिक माहौल को देखते हुए पर्याप्त सुटकेश के प्रबन्ध किये गए हैं।
विसर्जन में गोताखोरों की टीम भी लगाई गई टांडा क्षेत्र के समस्त पंडालों की प्रतिमाओं के विसर्जन और व्यवस्था का काम देखने के गठित केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति की तरफ से सरयू नदी में विसर्जन के लिए नावों का प्रबंध किया गया है, जिस पर प्रतिमाओं को रख कर नदी की बहती धारा में प्रवाहित किया जा रहा है। इस दौरान कोई हादसा न होने पाए इसके लिए प्रशासन और महासमिति की तरफ से गोताखोरों की भी टीम लगाई है।