अम्बेडकर नगर

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- खत्म हो चुका इकबाल

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।

अम्बेडकर नगरOct 23, 2024 / 07:44 am

Prateek Pandey

शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में शोभावती वर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं। सूबे में लगातार हत्याएं हो रही हैं।

शिवपाल यादव ने मिल्कीपुर को लेकर कही ये बात

शिवपाल यादव ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी इंडिया गठबंधन की जीत का बड़ा दावा किया। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव आयोग इस सीट पर जब फैसला लेगा, तब यहां चुनाव होगा। मुझे भरोसा है कि मिल्कीपुर सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीतेगी। योगी सरकार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से जनता का विश्वास खो चुकी है।
यह भी पढ़ें

आया बनकर चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार, चोरी के 58,500 रुपये और सामान बरामद

बहराइच हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान

बहराइच घटना पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा कराई गई यह घटना है। सभी ने देखा खुद भाजपा के विधायक ने भाजपा के लोगों पर एफआईआर लिखवाया है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं।

Hindi News / Ambedkar Nagar / शिवपाल यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- खत्म हो चुका इकबाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.