bell-icon-header
अम्बेडकर नगर

टीचर्स की 77804 नौकरियों के लिए ऐसे करें तैयारी

टीचर्स की 77804 नौकरियों के लिए ऐसे करें तैयारी

अम्बेडकर नगरNov 04, 2017 / 04:28 pm

Ruchi Sharma

student

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में नवंबर-दिसंबर 2017 में 77804 नौकरियां आने वाली हैं। राज्य सरकार अब इसके लिए कोई हीला हवाली नहीं कर सकती। क्योंकि, हार्इाकोर्ट ने दो माह के भीतर ही नौकरी देने का निर्देश दिया है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 45 हजार शिक्षकों और 32002 अनुदेशकों की भर्ती दो माह में करनी है। 23 मार्च 2017 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 गणित-विज्ञान के सहायक अध्यापकों और प्राथमिक विद्यालयों के 16448 शिक्षकों के पदों पर भर्ती चल रही थी। इसके साथ ही 32002 अनुदेशकों की भर्तियां चालू थीं। इन सभी पर योगी आदित्यनाथ ने रोक लगा दी थी। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन पदों पर भर्तियां पूरी करनी है।
 

यह भी पढ़ें

Good News: यूपी सरकार ने निकाली हजारों पदों में सरकारी भर्तियां, नहीं देना होगा कोई इंटरव्यू

हजारों पद हैं खाली

उत्तर प्रदेश में 1,12,747 प्राथमिक और 45,649 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इनमें से शिक्षकों के कुल 46,560 पद रिक्त हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 14,389 पद और सहायक अध्यापकों के 32,171 पद खाली हैं। इसके अलावा शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन रद्द होने के बाद से प्राथमिक विद्यालयों में सैकड़ों पद शिक्षकों के रिक्त हो गए हैं।
दिसंबर में होनी है 68,500 भर्ती


हाईकोर्ट के निर्देश के बाद उप्र बेसिक शिक्षा विभाग 68,500 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती करेगा। टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम के बाद बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। टीईटी का रिजल्ट नवंबर के आखिरी सप्ताह में आने की संभावना है। इसलिए माना जा रहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग दिसंबर में 68,500 सहायक शिक्षकों के पदों पर विज्ञापन जारी करेगा।
इस तरह करें तैयारी


शिक्षकों की भर्ती के लिए अब लिखित परीक्षा ली जाएगी। इस लिखित परीक्षा में शिक्षक प्रशिक्षण के ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान और उत्तर प्रदेश से जड़ी जानकारी पूछी जाएगी। इसलिए अभी से उम्मीदवारों को इसकी तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। नियमित रूप से अखबार पढऩा शुरू करें और जनरल स्टडी पर जोर दिया जाना चाहिए।

Hindi News / Ambedkar Nagar / टीचर्स की 77804 नौकरियों के लिए ऐसे करें तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.