देशभर में दशहरे का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, क्योंकि भगवान राम आज के दिन अधर्मी रावण का अंत करके वापस आए थे और रामराज्य स्थापित किया था। लेकिन उत्तर प्रदेश में कुछ अधर्मी और अहंकारी अधिकारियों पर अभी भी रावण का असर है। जिनकी वजह से पूरी सरकार बदनाम हो रही है। यूपी के अंबेडकर नगर जिले में एक लड़की के साथ उसका अपहरण करके गैंगरेप किया गया था, लड़की की ओर से पुलिस को लिखित में नामजद एफ़आईआर के लिए अप्लीकेशन दी गई लेकिन जिले की पुलिस, दारोगा, खुद जिले के एसपी भी उस लड़की को गालियां दे देकर भगाते रहे जिसके बाद लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार के गहर पहुँचकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जांच के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी बनाई।
अम्बेडकर नगर•Oct 06, 2022 / 01:16 pm•
Dinesh Mishra
File Photo of PS malipur
Hindi News / Ambedkar Nagar / किडनैप करके गैंगरेप: पुलिस ने FIR से आरोपियों का नाम हटाया, जब SP ने लड़की को डांटकर भगाया तो फांसी लगाकर दी जान