अपने ऊपर लगने वाले इन सभी आरोपों को दरकिनार कर भारत निर्वाचन आयोग आगामी लोकसभा चुनाव की शत प्रतिशत निष्पक्ष बनाने के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए इस बार सभी ईवीएम के साथ वीवी पैट मशीन लगाने की योजना तैयार की है।
जिले में आयोजित की गई कार्यशाला
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, पार्टियों के अलावा मीडिया कर्मियों के साथ ईवीएम के साथ वीवी पैट के बारे में जानकारी देने के अलावा कोई भी मतदाता किसको अपना वोट दे रहा है, इसका प्रदर्शन सार्वजनिक तौर पर किया गया।
अधिक मतदान के लिए उठाए गए ये कदम
2019 के लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने बड़े कदम उठाए हैं। इस कार्यशाला में उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वोटर अवेयरनेश फोरम को भी स्थापना करने की जानकारी दी, जिसमे मतदान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने, मतदान करने से कोई छूटने न पाए और पारदर्शी चुनाव चुनाव के लिए नई तकनीक का प्रयोग किये जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए एक एनवीएसपी पोर्टल भी लांच किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गई है, जिसमे कोई घर बैठे ही मतदाता सूची में अपना बढ़ाने घटाने अथवा संशोधन कर करा सकता है।