अम्बेडकर नगर

Army tank: यूपी के इस जिले में स्थापित हुआ सेना का टैंक, जानिए इसकी विशेषता

Army tank: हवाई अड्डा के सामने जब करीब 36 टन वजन का टैंक स्थापित हुआ। तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। इसमें युवाओं की संख्या अधिक थी। युवाओं का कहना था कि टैंक का नाम सुना था फोटो और वीडियो में देखा था। लेकिन आज इस ऐतिहासिक टैंक को देखकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

अम्बेडकर नगरNov 10, 2024 / 10:12 am

Mahendra Tiwari

सेना का टैंक

Army tank: यूपी के अंबेडकर नगर जिले में हवाई अड्डा के सामने योगा पार्क में 1971 के दशक का सेना का टैंक स्थापित किया गया है। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। टैंक के किनारे खड़े होकर लोग सेल्फी ले रहे हैं। टैंक स्थापित होने के बाद पार्क में धीरे-धीरे देखने वालों की भीड़ बढ़ रही है। अधिकांश लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी नजदीक से सेना के टैंक को नहीं देखा था। पहली बार इस टैंक को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हालांकि टैंक स्थापित होने से पार्क के खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं।
Army tank: अंबेडकर नगर जिले के हवाई अड्डा के सामने योगा पार्क में सेना का टैंक स्थापित होने से पार्क की खूबसूरती बढ़ गई है। शनिवार को योगा पार्क में टैंक स्थापित किया गया। टैंक स्थापित होने के बाद उसे देखने वालों की भीड़ जुटने लगी। यह पहला अवसर था। जब लोगों ने अपने जिले में सेना का टैंक स्थापित होते देखा। टैंक को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। युवा लोग टैंक पर चढ़कर और उसे छूकर सेल्फी ले रहे थे। उसके बाद सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पोस्ट करने की होड़ सी लगी है। शनिवार को पुणे से इसे विशेष वाहन से लाया गया। इसका वजन करीब 36 टन बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण बोले- मतदाताओं को संतुष्ट करने के लिए बंदर की तरह उछल कूद रहे

पाकिस्तान युद्ध में इस टैंक का हुआ था इस्तेमाल

वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान इस टैंक का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टी- 55 टैंक के कारण पाकिस्तान सेना के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था।

Hindi News / Ambedkar Nagar / Army tank: यूपी के इस जिले में स्थापित हुआ सेना का टैंक, जानिए इसकी विशेषता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.