चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं
सांसद शरद त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण करने के बाद पूर्व से आयोजित कई ग्राम पंचायतों में चौपाल के कार्यक्रम में भाग लिया। जहाँ उन्होंने ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं को सुना। शेखपुर मलपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित चौपाल के दौरान न सिर्फ उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना बल्कि उसके निदान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया। सांसद ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गांवों में खुशहाली आये और इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गांवों में गरीबों के लिए मुफ्त बिजली कनेक्शन, किसानों की आय को बढाने के लिए विभिन्न योजनायों के साथ साथ प्रदेश में सभी बच्चों को मुफ्त एवं गुणवत्ता परक शिक्षा देने की योजना चलाई जा रही है।
इन गांवों का भी किया दौरा
आलापुर तहसील क्षेत्र के कौड़ाही ग्राम पंचायत में पहुंच कर यहां प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का भी लोकार्पण किया साथ यहां भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं को बताया और उनकी समस्याओं को भी सुना। इसके अलावा सांसद ने अहिरौली गोविन्द साहब और लाडला पुर गांव में भी अहुंच कर लोगों से समस्याएं सुनकर उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया । सांसद के दौरे में आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।