इस्तीफा देने के बाद हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं को घेरते हुए सुमित्रा चौहान ( Sumitra Chauhan ) ने कहा कि पिछले पांच साल से कांग्रेसियों की सुस्ती के कारण ही भाजपा को हरियाणा में पनपने का मौका मिला है। सुमित्रा चौहान ने कहा कि पिछले पांच साल से हरियाणा में कांग्रेस नेताओं के बीच मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष को लेकर लड़ाई चल रही है। नेताओं ने पार्टी की मजबूती की तरफ ध्यान देने की बजाए खुद को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में पेश करने पर ज्यादा ध्यान दिया जबकि विधायकों की संख्या बढ़ाने की तरफ कोई काम नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कब्जे की लड़ाई आजतक चल रही है जिससे पार्टी के साथ जुड़ा सामान्य कार्यकर्ता आज पूरी तरह से मायूस होकर घर बैठ चुका है। सुमित्रा चौहान यहीं नहीं रूकी उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान भाजपा को घेरने में अहम भूमिका निभाने की बजाए कांग्रेसियों ने एक-दूसरे को घेरने के लिए ज्यादा मेहनत की। जिस कारण आज पार्टी पीछे जा रही है। उन्होंने पार्टी के अन्य सभी नेताओं को इस्तीफा दिए जाने का सुझाव देते हुए कहा कि लोकसभा में हार के लिए अकेले राहुल गांधी नहीं समूची पार्टी जिम्मेदार है।