मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को पिछले एक साल से भत्ते की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। इधर, नए साल में अनेक सरकारी भर्तियां निकलने वाली हैं, इसके लिए युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन भी करने हैं और तैयारी भी करनी है। बिना पैसे के तैयारी कैसे होगी यही सोचकर परेशान हो रहे हैं।
अलवर जिले में नवंबर माह तक नए 3049 आवेदन वेरीफाई हो चुके हैं। रोजगार विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग का जनवरी माह 2024 से अब तक 21,0636142 बकाया चल रहा है। एससी वर्ग में मार्च 2024 से भुगतान नहीं हुआ है, 38268133 रुपए का बकाया है। एसटी वर्ग में फरवरी 2024 से 57327822 रुपए का बिल बकाया है।
भत्ता नहीं मिलने पर छोड़ रहे इंटर्नशिप
बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए युवाओं को चार घंटे सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप करवाई जाती है। यहां ऑनलाइन हाजरी होती है। पिछले एक साल से भत्ता नहीं मिलने के कारण युवाओं में इंटर्नशिप के प्रति रुझान नहीं रहा है। 7 जनवरी तक 11504 युवाओं को इंटर्नशिप दी गई है। इसमें से 10868 युवाओं ने ही इंटर्नशिप ज्वाईन की है।
संपर्क पोर्टल पर भेज रहे शिकायत
इंटर्नशिप करने के बाद भी भत्ता नहीं मिलने पर युवा सरकार से गुहार लगा रहे हैं और संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी भेज रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।