scriptदर्दनाक हादसाः भैया दूज पर बहन के लिए उपहार लेने जा रहे भाई की मौत | Youth dies in road accident in alwar | Patrika News
अलवर

दर्दनाक हादसाः भैया दूज पर बहन के लिए उपहार लेने जा रहे भाई की मौत

भैया दूज पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे अपनी बहन के लिए उपहार लेने बाजार जा रहे भाई की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

अलवरOct 27, 2022 / 06:44 pm

Kamlesh Sharma

Youth dies in road accident in alwar

भैया दूज पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे अपनी बहन के लिए उपहार लेने बाजार जा रहे भाई की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

गोविंदगढ़ (अलवर)। भैया दूज पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे अपनी बहन के लिए उपहार लेने बाजार जा रहे भाई की कार की टक्कर से मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो युवक बाइक से तालड़ा गांव से गोविंदगढ़ बाजार की तरफ जा रहे थे। उसकी दौरान जालूकी से मूंडपुरी खुर्द जा रही थी। तेज रफ्तार से जा रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पांच फीट उछलकर कार के शीशे पर जा गिरे। कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक पेड़ से टकराई और दो सौ फीट आगे जाकर खेती तरफ पलट गई।

यह भी पढ़ें

युवकों ने अजगर को कंधों पर उठाकर दुकानदारों से मांगे पैसे, Video Viral

कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब् त कर लिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों को अलवर रैफर कर दिया।

अलवर जाते समय पंद्रह वर्षीय शिवराम पुत्र पांचा निवासी तालड़ा ने दम तोड़ दिया। सत्ताइस वर्षीय रामकुमार पुत्र भगवत निवासी तालड़ा का अलवर में भर्ती कराया गया है। सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक शिवराम के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Alwar / दर्दनाक हादसाः भैया दूज पर बहन के लिए उपहार लेने जा रहे भाई की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो