scriptबहन को ससुराल छोड़कर लौट था युवक, बीच रास्ते में हो गई मौत | Youth died due to vehicle collision in alwar | Patrika News
अलवर

बहन को ससुराल छोड़कर लौट था युवक, बीच रास्ते में हो गई मौत

दो दिन पहले हुई दादा की मौत पर शोक मनाने आई बहन हो ससुराल छोड़कर लौट रहे युवक की थाना क्षेत्र के बड़बरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

अलवरJan 06, 2023 / 03:28 pm

Kamlesh Sharma

Youth died due to vehicle collision in alwar

दो दिन पहले हुई दादा की मौत पर शोक मनाने आई बहन हो ससुराल छोड़कर लौट रहे युवक की थाना क्षेत्र के बड़बरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।

गोविन्दगढ़ (अलवर)। दो दिन पहले हुई दादा की मौत पर शोक मनाने आई बहन हो ससुराल छोड़कर लौट रहे युवक की थाना क्षेत्र के बड़बरा गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद युवक का शव तीस मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा और लोग तमाशबीन बने रहे। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार आकिब पुत्र उस्तान खेड़ली बहादुर के दो दिन पहले दादा का देहांत हो गया था। उसकी बहन दादा के शोक में आई थी। बहन को छोडकऱ आकिब वापस लौट रहा था कि बडबरा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर ने उसे टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी, फोन करने के बीस मिनट बाद पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मंगत राम चौधरी ने बताया कि युवक के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी।

यह भी पढ़ें

मासूम से हारी मौत. . .ऑक्सीजन लेवल 40, धड़कन दो बार बंद, फिर लौटे प्राण

30 मिनट तक सड़क पर पड़ा रहा
मृतक के भाई ने मौसम खान ने बताया कि आकिब के फोन से एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल लेकर आया । वह 30 मिनट तक सडक़ पर तड़पता रहा, मगर किसी ने मदद नहीं की वरना उसकी जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें

पत्नी को साथ नहीं भेजा, नाराज हो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी
आकिब का निकाह दो वर्ष पूर्व हुआ था। उसके 11 माह का बेटा है। मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Alwar / बहन को ससुराल छोड़कर लौट था युवक, बीच रास्ते में हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो