अलवर

खैरथल: मृतक व्यापारी की मां ने महिलाओं के साथ किया थाने में प्रदर्शन, पुलिस को दे डाली यह चेतावनी

खैरथल में व्यापारी की हत्या के मामले में अभी तक खुलासा नहीं होने के कारण महिलाओं ने खैरथल पुलिस थाने में प्रदर्शन किया।

अलवरMar 27, 2018 / 08:23 am

Prem Pathak

किराना व्यापारी की हत्या के मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर आक्रोशित मृतक की मां व चाची सहित कई महिलाओं ने थाने के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की।
किराना व्यापारी मुकेश गर्ग के हत्या की घटना के 18 दिन बाद भी पुलिस अभी तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई। जिसके चलते आक्रोशित व्यापारी की मां द्रोपदी व चाची सहित उनके वार्ड की महिलाओं ने सोमवार दोपहर को पुलिस थाने के समक्ष जुलूस के रुप में पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
पुलिस थाने पर थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी में महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने जब समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा किइस मामले में पुलिस आरोपितों को गिरफ्तारी करने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद भी आक्रोशित महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही और धरने पर बैठ गई। बाद में थाना परिसर में मौजूद सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को प्रकरण में हत्यारों को तलाशने में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देकर समझाइश की। उन्होंने चार दिन में मामले का खुलासा करने का भरोसा भी दिलाया। इस पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चार दिन में मामले का खुलासा नहीं होने पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
अभी तक हाथ नहीं लगा कोई खास सुराग

हत्या को 18 दिन बीत जाने के बाद अभी तक हत्यारों का कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। कुछ दिन पहले पुलिस ने संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे लेकिन उसके बाद से ही पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस के अनुसार खैरथल में सीसीटीवी कैमरों की कमी है और इसी के चलते आरोपियों को पकडऩे में देरी हो रही है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अब इस केस में ढिलाई बरत रही है, वहीं पुलिस का तर्क है कि वे जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

Hindi News / Alwar / खैरथल: मृतक व्यापारी की मां ने महिलाओं के साथ किया थाने में प्रदर्शन, पुलिस को दे डाली यह चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.