मिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज
थाना अधिकारी सतवीर सिंह ने बताया कि शेरसिंह की पत्नी दिव्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर डीएसपी हरिसिंह, एफएसएल टीम के डॉ. रवि कुमार, एएसआई कासम खान, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचेे। बाद में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका दिव्या के पति ने रविवार रात छोटे पुत्र निखिल का जन्मदिन मनाया था। जहां देर रात तक यह कार्यक्रम हुआ। बड़े पुत्र कौशल ने मां को मुखाग्नि दी। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। पीहर पक्ष के भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मृतका के पीहर पक्ष से धीरसिंह ने थाने में दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दी है। मामले में डीएसपी हरिसिंह ने मालाखेड़ा थाना पुलिस अधिकारियों को मामले में बारीकी से सभी तथ्यों पर जानकारी हासिल कर तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। सच्चाई अनुसंधान के बाद ही सामने आएगी। आरोप है कि शेरसिंह अक्टूबर में गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी को अगवा कर ले गया था। सभी तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच करने में जुट गई है। मृतका के चाचा गांधी ने पूर्व में एक मामला दर्ज कराया था। दिव्या को दहेज की खातिर तंग करते थे। मोटरसाइकिल और नकदी की मांग करते थे। आरोप है कि अब एकराय होकर दिव्या के पति शेर सिंह उसकी माता तथा कथित रूप से एक महिला हेमलता ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।