scriptजानिए खैरथल में व्यापारी की हत्या की पूरी कहानी, इस तरह दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा | WHOLE STORY OF KHAIRTHAL MURDER CASE | Patrika News
अलवर

जानिए खैरथल में व्यापारी की हत्या की पूरी कहानी, इस तरह दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

खैरथल में व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अलवर पुलिस ने 4 जनों को गिरफ्तार किया है।

अलवरMar 31, 2018 / 09:42 pm

Prem Pathak

WHOLE STORY OF KHAIRTHAL MURDER CASE
खैरथल में किराना व्यापारी मुकेश गर्ग की हत्या के मामले का खुलासा कर पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित उसकी दुकान पर काम करने वाला नौकर है, जो कि लूट व हत्या के मामले का मुख्य सूत्रधार भी निकला। वहीं, अन्य आरोपित उसके दोस्त हैं। इनमें धर्मेन्द्र उर्फ छोटू ने अपने तीन साथियों सुनील, लालचंद, व कुलदीप के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। लालचंद, कुलदीप, व धर्मेन्द्र रायपुर मेवान के निवासी हैं।
इस तरह दिया था घटना को अंजाम

छोटू उर्फ धर्मेन्द्र ने अपने ही गांव के चचेरे भाई कुलदीप व लालचंद को दो-ढाई माह पूर्व बताया कि उसके सेठ के दुकान में भारी कमाई की है और सांय को दुकान बढ़ाने के वक्त वह लाखों रुपए बैग में रखकर घर ले जाता है। आर्थिक तंगी में चल रहे सुरेश कुलदीप व लालचंद तथा उनके ही गांव में रह रहे पुल्हाणा, हरियााणा के निवासी सुनिल ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने के लिए धमेन्द्र के सेठ को दुकान बढ़ाने के उपरान्त हथियारों के बल पर लूटने की योजना बनाई और इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पुन्हाणा निवासी सुनील ने हथियारों की व्यवस्था की। घटना के दौरान सुनील ने बाइक चलाई और लालचंद व कुलदीप पीछे बैठे थे। घटना को अंजाम देते वक्त एप्रेन पहना हुआ था जो कि अस्पतालों में काम आता है। सुनील बघेरी कलां में अस्पताल में रहता था वहीं से उसने मास्क व एप्रेन चोरी किए थे।
यह था मुख्य घटनाक्रम

किराना व्यापारी मुकेश गर्ग घटना के दिन देरी से 7 बजे दुकान पहुंचा। आरोपित भी दुकान के बाहर आ गए। दोषियों ने व्यापारी से लूट करने के लिए उसके दुकान बढ़ाने तक का इंतजार किया। वारदात करने के लिए लालचंद व कुलदीप गए। वारदात की शुरुआत कुलदीप ने की, और व्यापारी से बैग छीना। बैग छीनते वक्त बैग का एक हत्था मुकेश के हाथ में रह गया व दूसरा कुलदीप के हाथ में आ गया। इसके बाद कुलदीप ने जमीन में फायर किया तो मुकेश ने तुरंत बैग छोड़ दिया। कुलदीप जैसे ही बैग लेकर भागा तो मुकेश ने उसका पीछा किया, कुलदीप को लगा कि मुकेश ने उसे पहचान लिया है तो उसने फायर कर दिया। इसके बाद वे खैरथल में अंडरपास से होकर हनुमान मंदिर के पीछे स्थित पहाडिय़ों में गए और 40-40 हजार आपस में बांट दिए।
दोषियों ने पूछताछ में बताया कि उनका इरादा लूट कर पैसे कमाना था, लेकिन मुकेश ने उन्हे देख लिया तो उन्हे गोली चला दी।

Hindi News / Alwar / जानिए खैरथल में व्यापारी की हत्या की पूरी कहानी, इस तरह दिया था घटना को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो