स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शहर अलवर में सफाई से संबंधित सामान्य नागरिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, CleanAlwar.in वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। यह वेबसाइट नागरिकों को उनकी सफाई से संबंधित समस्याओं और प्रश्नों का समाधान प्रदान करने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य कर रही है। जिला क्लक्टर की पहल पर किए गए इस नवाचार को लेकर शहरवासियों में रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह में इस एप पर करीब 1358 से ज्यादा शिकायतें आई है। इसमें से 1 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान निगम की ओर से किया जा चुका है। आधे से ज्यादा का समाधान किया जा चुका है। जबकि 322 शिकायते निरस्त कर दी गई है।
एप के प्रति लोगों में जागरुकता को देखते हुए इसमें और नवाचार किए जा रहे हैं। जिससे की इस एप के जरिए शहर को साफ सुधरा बनाया जा सके। CleanAlwar.in का एक प्रमुख आकर्षण है “सफाईमित्र”एआई चैटबॉट, जो नागरिकों को त्वरित और सटीक उत्तर देने के लिए विकसित किया गया है। नागरिक वेबसाइट पर जाकर और सफाई मित्र चैटबॉट के साथ संवाद शुरू कर सकते हैं। यह एआई तकनीक पर आधारित है और नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुसार उत्तर देता है।