अलवर

सफाई मित्र एआई चैटबॉट पर लोग कर सकेंगे संवाद

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शहर अलवर में सफाई से संबंधित सामान्य नागरिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, CleanAlwar.in वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। यह वेबसाइट नागरिकों को उनकी सफाई से संबंधित समस्याओं और प्रश्नों का समाधान प्रदान करने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य कर रही है। जिला […]

अलवरNov 09, 2024 / 11:57 am

Jyoti Sharma

स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शहर अलवर में सफाई से संबंधित सामान्य नागरिक प्रश्नों के उत्तर देने के लिए, CleanAlwar.in वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है। यह वेबसाइट नागरिकों को उनकी सफाई से संबंधित समस्याओं और प्रश्नों का समाधान प्रदान करने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य कर रही है। जिला क्लक्टर की पहल पर किए गए इस नवाचार को लेकर शहरवासियों में रुझान देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह में इस एप पर करीब 1358 से ज्यादा शिकायतें आई है। इसमें से 1 हजार से ज्यादा शिकायतों का समाधान निगम की ओर से किया जा चुका है। आधे से ज्यादा का समाधान किया जा चुका है। जबकि 322 शिकायते निरस्त कर दी गई है।
एप के प्रति लोगों में जागरुकता को देखते हुए इसमें और नवाचार किए जा रहे हैं। जिससे की इस एप के जरिए शहर को साफ सुधरा बनाया जा सके।

CleanAlwar.in का एक प्रमुख आकर्षण है “सफाईमित्र”एआई चैटबॉट, जो नागरिकों को त्वरित और सटीक उत्तर देने के लिए विकसित किया गया है। नागरिक वेबसाइट पर जाकर और सफाई मित्र चैटबॉट के साथ संवाद शुरू कर सकते हैं। यह एआई तकनीक पर आधारित है और नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुसार उत्तर देता है।

​शिकायतें दर्ज कराने के साथ साथ सुझाव भी दे सकते हैं

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक चारू अग्रवाल ने बताया कि सफाई मित्र विभिन्न सामान्य प्रश्नों का समाधान प्रदान करता है, जैसे कि अलवर शहर में कचरा प्रबंधन के उपाय,स्वच्छता से संबंधित शिकायतों का निपटारा, सफाई अभियान की जानकारी आदि। खास बात यह है कि नागरिक किसी भी समय चैटबॉट से संपर्क कर सकते हैं, जिससे उन्हें तुरंत सहायता मिलती है, बिना किसी देरी के। सफाई मित्र चैटबॉट नागरिकों को अलवर शहर में सफाई से संबंधित अन्य संसाधनों और सेवाओं की जानकारी भी देता है। इस वेबसाइट पर नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कराने के साथ साथ सुझाव भी दर्ज कर सकते हैं। नागरिकों की सहभागिता और जागरू

Hindi News / Alwar / सफाई मित्र एआई चैटबॉट पर लोग कर सकेंगे संवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.