अलवर

पहली बार हेलीकॉप्टर की सैर कर खुशी से झूमे लोग, गांव के लड़के ने ग्रामीणों का सपना किया पूरा

मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे मनीष ने ग्रामीणों का सपना पूरा किया।

अलवरNov 21, 2024 / 12:33 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में गांव के एक लड़के ने ग्रामीणों का सपना पूरा कर दिया। अलवर जिले के सुनारी गांव के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका मिलेगा। लेकिन, गांव के बेटे मनीष ने यह कमाल कर दिखाया। गांव में एक निजी कार्यक्रम में आए मनीष ने गांव के सबसे बुजुर्ग दंपती के साथ अन्य लोगों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई। बता दें कि मनीष हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट उपलब्ध करवाते हैं।
मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे मनीष ने गांव में प्राइमरी शिक्षा ग्रहण करने के बाद बिट्स पिलानी से पढ़ाई की। इंजीनियरिंग प्री टैस्ट में टॉप किया। फिर जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी की। मनीष के पिता रामचरण मीणा अध्यापक हैं।

ऐसे आया विचार

मनीष ने बताया कि इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद कई सरकारी नौकरियां की। वर्ष 2013 में वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा की टीम को हेलीपैड निर्माण के लिए लोगों की जरूरत थी। तब मनीष ने वो काम संभाला। इस फील्ड में अवसर दिखा तो यही काम शुरू कर दिया।
alwar news
कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हेलीकॉप्टर में बैठ सकेंगे। –फाबुली देवी

हवाई सैर में बहुत मजा आया। यह मौका इस जीवन में मिलेगा, ऐसी उम्मीद नहीं थी लेकिन गांव के बेटे ने यह ख्वाहिश पूरी कर दी। –काका किशोरी (गांव के बुजुर्ग)
यह भी पढ़ें

राजस्थान में MLA के आदेश को नहीं मान रहा एक्सईएन, 4 माह से अटका पड़ा काम

Hindi News / Alwar / पहली बार हेलीकॉप्टर की सैर कर खुशी से झूमे लोग, गांव के लड़के ने ग्रामीणों का सपना किया पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.