जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर और तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा एडीजे गोपाल सैनी के निर्देशन में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामबास गोविंदगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पीएलवी अनिल कुमार ने नालसा योजना (मानसिक रूप से बीमार व विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) और साइबर क्राइम पर जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य मनोज कुमार बाली की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों व स्टाफ को साइबर सुरक्षा, नालसा हेल्पलाइन 15100, लोक अदालतें व कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। अनिल कुमार ने साइबर अपराध से बचाव के उपाय और कानूनी सहायता के तरीकों की जानकारी दी। इस दौरान स्कूल स्टाफ प्रधानाचार्य मनोज कुमार बाली व स्कूली छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।