भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) ने विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर अलवर के सामान्य चिकित्सालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस नाटक के जरिए लोगों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। नाटक में दिखाया गया कि मोबाइल की लत किस तरह से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है, बल्कि सामाजिक संबंधों को भी कमजोर कर रही है। कलाकारों ने व्यंग्यात्मक और रोचक शैली में बताया कि मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से आंखों की समस्या, एकाग्रता में कमी, पारिवारिक संवाद की कमी और सामाजिक अलगाव जैसी दिक्कतें बढ़ रही हैं।