17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO:  मालाखेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का  भाजपा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड और ईडी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी मालाखेड़ा ने धरना व विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अलवर ग्रामीण विधानसभा प्रभारी शारदा साध का स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को ईडी के जरिये परेशान कर रही है।

Google source verification

नेशनल हेराल्ड और ईडी प्रकरण को लेकर कांग्रेस ब्लॉक कमेटी मालाखेड़ा ने धरना व विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अलवर ग्रामीण विधानसभा प्रभारी शारदा साध का स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को ईडी के जरिये परेशान कर रही है। धरने में कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए और बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के खिलाफ मिलकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी के ईमानदार नेता और कार्यकर्ताओं के यहां ईडी भेजकर उन्हें तंग और परेशान कर रही है। इस दौरान जिला पार्षद प्रतिनिधि लालाराम सैनी,  ब्लॉक अध्यक्ष सावित्री नरेंद्र मीणा, विजेंद्र चौधरी, मंगल चौधरी, राहुल पटेल, कमल जाट, अशोक शर्मा, बाबूलाल बैरवा, मुकेश बसवाल ,भगवान बेरवा, अनिल राजपूत, गोविंद जोशी, दिनेश सोमवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
शराब की दुकान खोलने का विरोध, कंटेनर को उठाने की मांग… स्टेट हाईवे जाम की चेतावनी