बहरोड़ में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह होटल हाईवे किंग के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक ओवरलोड ट्रेलर को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि इस हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाईवे पर आगे चल रहा रोड़ी से भरा एक ओवरलोड ट्रेलर को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर के चालक ने तेज रफ्तार से उसने सीधे ट्रेलर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस भयानक हादसे के बावजूद ट्रेलर चालक सुरक्षित बच गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि, ट्रेलर के परखच्चे उड़ जाने से हाईवे पर यातायात बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: बहरोड़ में सड़क दुर्घटना: ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, दो घायल