वन मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को जनसुनवाई की। उन्होंने सर्किट हाउस में आम जनता की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी शिकायतें और सुझाव लेकर पहुंचे। वन मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और कहा कि सरकार जनसुनवाई के माध्यम से सीधे जनता से जुड़कर उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई में कई विभाग से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें भी सामने आईं, जिन पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए।