मालाखेड़ा कस्बे के रेलवे स्टेशन स्थित श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार को फाल्गुन एकादशी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें काफी प्रकार की दुकानें सजाई गई। जहां पर श्रद्धालु गण खरीदारी करते नजर आए। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए मीठे जल की प्याऊ लगाई गई। श्रद्धालु सुगन सैनी व नारायण ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े उसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से अनेक प्रकार की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में साध्वी इंदुलेखा के मुखारविंद से बाबा श्याम के सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। मंदिर प्रांगण में एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिली। दूर-दराज के गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं नारियल फल लेकर बाबा के दर्शन करने पहुंची।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खानें बंद, उद्योग शिफ्ट, MIA में जमीन के दाम धड़ाम