16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

VIDEO: चलते ट्रेलर में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोतानाला से आगे मोरदा पुलिया के पास एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा, लेकिन चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली।

Google source verification

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सोतानाला से आगे मोरदा पुलिया के पास एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा, लेकिन चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रेलर को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ट्रेलर जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेलर बुरी तरह जल चुका था। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। यह घटना हाईवे पर देर रात हुई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें:
अलवर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, परिवर्तित मार्ग से चलेगी