scriptविवि की परीक्षाएं लेट, नया शैक्षिक सत्र देरी से होगा शुरू | University examinations late, new academic session will start late | Patrika News
अलवर

विवि की परीक्षाएं लेट, नया शैक्षिक सत्र देरी से होगा शुरू

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में इस साल के शैक्षिक सत्र की परीक्षाएं लेट शुरू हुईं, जिसका खमियाजा छात्रों को भुगतना होगा। नया शैक्षिक सत्र करीब एक माह लेट शुरू होगा। दाखिले से लेकर अन्य प्रक्रियाएं आगे खिचेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं मार्च माह में शुरू करवानी थी लेकिन एक माह देरी से शुरू हो पाईं। परीक्षा की कॉपियां भी देरी से चेक होने की संभावना है। क्योंकि दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की कॉपियां चेक करना आसान नहीं है।

अलवरMay 04, 2023 / 08:35 am

jitendra kumar

विवि की परीक्षाएं लेट, नया शैक्षिक सत्र देरी से होगा शुरू

विवि की परीक्षाएं लेट, नया शैक्षिक सत्र देरी से होगा शुरू

अलवर. राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय में इस साल के शैक्षिक सत्र की परीक्षाएं लेट शुरू हुईं, जिसका खमियाजा छात्रों को भुगतना होगा। नया शैक्षिक सत्र करीब एक माह लेट शुरू होगा। दाखिले से लेकर अन्य प्रक्रियाएं आगे खिचेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं मार्च माह में शुरू करवानी थी लेकिन एक माह देरी से शुरू हो पाईं। परीक्षा की कॉपियां भी देरी से चेक होने की संभावना है। क्योंकि दो लाख से अधिक विद्यार्थियों की कॉपियां चेक करना आसान नहीं है।
शिक्षकों का पहले से ही अभाव है। बताते हैं कि कॉपी चेक होने में तीन माह तक लगेंगे। ऐसे में अगस्त में नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा जबकि जुलाई में सत्र शुरू होना चाहिए। परीक्षाएं देरी से कराने को लेकर छात्रों ने भी प्रदर्शन आदि किए लेकिन इसका असर नहीं हुआ। जानकारों का कहना है कि अभी बीएड और एमएड की परीक्षाएं भी शुरू नहीं हुई हैं। इससे और देरी हो
जल्द कराने के प्रयास

विश्वविद्यालय का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी परीक्षाएं करवाकर परिणाम जारी किए जाएं। इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है। साथ ही बीएड और एमएड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी करके परीक्षा फॉर्म भरवाने शुरू कर दिए जाएंगे।
– लखन सिंह यादव, परीक्षा नियंत्रक मत्स्य विवि अलवर

Hindi News / Alwar / विवि की परीक्षाएं लेट, नया शैक्षिक सत्र देरी से होगा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो