अलवर

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया मिनी सचिवालय में कैंटीन का उद्घाटन

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव तीन दिवसीय अलवर दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह मिनी सचिवालय में राजीविका की राजसखी कैफे एवं कैंटीन का शुभारम्भ किया।

अलवरDec 23, 2024 / 03:37 pm

Rajendra Banjara

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व मंत्री संजय शर्मा कैंटीन का उद्घाटन करते हुए

केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव तीन दिवसीय अलवर दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह मिनी सचिवालय में राजीविका की राजसखी कैफे एवं कैंटीन का शुभारम्भ किया। उनके साथ वन राज्य मंत्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जिला परिषद सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य कर अलवर जिले के सर्वांगीण विकास दिशा में कार्य करें। यादव आज ढाई पैड़ी पर आयोजित चौ. चरण सिंह की मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल हुए हैं। वे कल खैरथल में दिशा की बैठक लेंगे। खैरथल में ब्लड टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन करेंगे। 25 दिसंबर को प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शाम चार बजे भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें

VIDEO: धूप की तलाश में बाहर आये मगरमच्छ, 9 से 10 फ़ीट है लंबाई 

Hindi News / Alwar / केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया मिनी सचिवालय में कैंटीन का उद्घाटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.