पीड़ित आस मोहम्मद पुत्र सुफेदा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि 3 नवंबर को गांव का एक व्यक्ति जसमाल पुत्र हारून उसकी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था। इस संबंध में थाने में भी मामला दर्ज गया था। इसके बाद आरोपी जसमाल एक-दो दिन पहले ही गांव में आया था।
यह भी पढ़ें
जैसलमेर में इंजेक्शन लगाने के बाद 3 साल की बच्ची की मौत, मचा बवाल
जब उन्होंने आरोपी से उनकी पुत्रवधु के बारे में पूछा तो उसके परिवार के लोग लड़ाई- झगड़े पर उतारू हो गए। इसी रंजिश को लेकर शनिवार को दोपहर बाद आरोपी ने अपने परिवार सहित उसके परिवार पर लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। रामगढ़ सीओ सुनील कुमार ने बताया कि झगड़े में मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।