चौपानकी थाना अंतर्गत भादरी नाके के पास दो बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। बच्चे बिहार के प्रवासी श्रमिक परिवार के हैं। बच्चों को झुलसने के बाद टपूकड़ा ले गए और वहां से अलवर के लिए रेफर कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि भादरी नाके के पास खेत में घटना हुई है।
•Dec 19, 2024 / 11:02 pm•
Kailash
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / विस्फोटक पदार्थ में धमाके से झुलस गए दो बच्चे …. देखें फोटो गैलेरी..