अलवर

विस्फोटक पदार्थ में धमाके से झुलस गए दो बच्चे …. देखें फोटो गैलेरी..

चौपानकी थाना अंतर्गत भादरी नाके के पास दो बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। बच्चे बिहार के प्रवासी श्रमिक परिवार के हैं। बच्चों को झुलसने के बाद टपूकड़ा ले गए और वहां से अलवर के लिए रेफर कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार फिलहाल बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि भादरी नाके के पास खेत में घटना हुई है।

Dec 19, 2024 / 11:02 pm

Kailash

1/5

भिवाड़ी. धमाके बे बाद जांच करते लोग।
2/5
भिवाड़ी. धमाके में झुलसे बच्चों का अस्पताल में उपचार कराते हुूए।
3/5
भिवाड़ी. धमाके में झुलसे बच्चों का अस्पताल में उपचार कराते हुूए।
4/5
भिवाड़ी. धमाके में झुलसे बच्चों का अस्पताल में उपचार कराते हुूए।
5/5
भिवाड़ी. भादरी नाके के पास हुए धमाके के बाद मौके पर पड़े अवशेष।

Hindi News / Photo Gallery / Alwar / विस्फोटक पदार्थ में धमाके से झुलस गए दो बच्चे …. देखें फोटो गैलेरी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.