अलवर की ऐतिहासिक फतेहजंग गुम्बद को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे रंग की रोशनी से सजाया गया इस गुम्बद का खानजादा फतहजंग की स्मृति में 1547 में निर्माण किया गया था । पांच मंजिला इस इमारत की प्रत्येक मंजिल पर चारों तरफ दरवाजे और खिड़कियां बनी हुई हैं।पहली मंजिल के दरवाजे और छतों पर कड़े प्लास्टर व अरबी और फासरी उकेरी हुई है।गुम्बद की पहली मंजिल के कोने में इससे जुड़ी जानकारी लिखी गई है। हर मंजिल पर 20 बड़े और 8 खिडक़ीनुमा दरवाजे हैं।
अलवर•Aug 16, 2022 / 10:08 pm•
अंशुम आहूजा
Hindi News / Videos / Alwar / आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगी रोशनी में नहाया अलवर का फतेहजंग गुम्बद, देखे वीडियो