इस समिति की बैठक प्रत्येक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में लिए गए निर्णयों व कार्रवाई से जिला कलक्टर को अवगत कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को अलवर शहर सहित जिले की सभी नगर पालिकाओं की सडक़ों का सर्वें कर अधिकतम गति सीमा तय करने का नोटिफिकेशन जारी कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
घर के बाहर पशु बांधे तो होगी एफआईआर जिला कलक्टर ने पुलिस उपाधीक्षक को अलवर शहर सहित सभी नगर निकाय परिक्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण, घर से बाहर बांधे गए पशुओं पर नगरपालिकाओं से सामंजस्य स्थापित कर प्रतिमाह 10-10 मुकदमें दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर के वेडिंग और नॉनवेडिंग जोन में संकेतक लगवाने तथा नॉनवेडिंग जोन में थड़ी व ठेला लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं अभियान चलाकर ठेली एवं दुकानदार को कचरा पात्र रखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।