scriptअलवर जिला कलक्टर ने इस अव्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, कमेटी का भी किया गठन | TRAFFIC PROBLEM IN ALWAR WILL BE SOLVE | Patrika News
अलवर

अलवर जिला कलक्टर ने इस अव्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, कमेटी का भी किया गठन

अलवर जिला कलक्टर ने शहर मे अतिक्रमण के कारण हो रहे यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए कमेटी का गठन किया है।

अलवरApr 06, 2018 / 02:52 pm

Prem Pathak

TRAFFIC PROBLEM IN ALWAR WILL BE SOLVE
अलवर. जिला कलक्टर राजन विशाल ने शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन किया है। कमेटी की बैठक प्रत्येक मंगलवार को होगी। गुरुवार को जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने अलवर शहर की यातायात व्यवस्था, सम्पत्ति विरूपण व अस्थायी अतिक्रमणों की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सब कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें नगर विकास न्यास के सचिव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त, यातायात पुलिस उपाधीक्षक तथा स्वयंसेवी संगठनों एवं व्यापार संघ के प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाएगा।
इस समिति की बैठक प्रत्येक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में लिए गए निर्णयों व कार्रवाई से जिला कलक्टर को अवगत कराया जाएगा। जिला कलक्टर ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को अलवर शहर सहित जिले की सभी नगर पालिकाओं की सडक़ों का सर्वें कर अधिकतम गति सीमा तय करने का नोटिफिकेशन जारी कराने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
घर के बाहर पशु बांधे तो होगी एफआईआर

जिला कलक्टर ने पुलिस उपाधीक्षक को अलवर शहर सहित सभी नगर निकाय परिक्षेत्रों में अस्थाई अतिक्रमण, घर से बाहर बांधे गए पशुओं पर नगरपालिकाओं से सामंजस्य स्थापित कर प्रतिमाह 10-10 मुकदमें दर्ज करने की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर के वेडिंग और नॉनवेडिंग जोन में संकेतक लगवाने तथा नॉनवेडिंग जोन में थड़ी व ठेला लगाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं अभियान चलाकर ठेली एवं दुकानदार को कचरा पात्र रखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

Hindi News / Alwar / अलवर जिला कलक्टर ने इस अव्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, कमेटी का भी किया गठन

ट्रेंडिंग वीडियो