नववर्ष 2025 के स्वागत में पूर्व संध्या थर्टी फस्र्ट पर जिला क्षेत्र में कई होटल व रेस्टोरेंट सज गए। इनमें पार्टियां आयोजित कर मेहमानों की खातिरदारी की गई। शाम होते ही आयोजन शुरू हुए। जैसे-जैसे रात चढ़ती गई, पार्टी का उत्साह भी दोगुना होता चला गया। डीजे फ्लोर पर युवक-युवतियों के थिरकते कदम से माहौल एकदम खुशनुमा हो गया। देर रात तक पार्टी का रंग जमा रहा।
अलवर•Jan 01, 2025 / 11:39 pm•
Kailash
Hindi News / Videos / Alwar / देर रात तक डीजे पर थिरके सैलानी…. देखें वीडियो …..