अलवर जंक्शन के प्लेटफार्म न एक के भवन की दीवार पर जिले के पर्यटन स्थलों की सुंदर चित्रकारी की जा रही है। जिससे जंक्शन की सुंदरता बढ़ने लगी है और जंक्शन पर आने वाले पर्यटक जिले के पर्यटन स्थलों से रूबरू हो सकेंगे । जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सरिस्का की जंगल सफारी और बाघ की साइटिंग, देश दुनिया में भूतिहा खण्डर के नाम से विख्यात भानगढ़ किला, सिटी पैलेस सहित अन्य कई पर्यटन स्थलों के चित्र बनाये जा रहे है। चित्र बनने के बाद स्थल के नाम लिखे जायेंगे। ये चित्रकारी नवंबर माह में पूर्ण हो जाएगी।
•Nov 15, 2022 / 10:09 pm•
अंशुम आहूजा
अलवर जंक्शन पर पर्यटन स्थलों की सुंदर चित्रकारी
अलवर जंक्शन पर पर्यटन स्थलों की सुंदर चित्रकारी
अलवर जंक्शन पर पर्यटन स्थलों की सुंदर चित्रकारी
अलवर जंक्शन पर पर्यटन स्थलों की सुंदर चित्रकारी
Hindi News / Photo Gallery / Alwar / अलवर जंक्शन पर देखे सकते है जिले के पर्यटन स्थल,देखे तस्वीरें