अलवर

तीन साल के बच्चों का भी स्कूल में दाखिला, कक्षाएं हफ्ते में 5 दिन 4 घंटे के लिए लगेंगी

पीएम श्री स्कूलों में 29 को निकलेगी लॉटरी, हर कक्षा में 25 सीटें होंगी

अलवरNov 22, 2024 / 04:54 pm

Ramkaran Katariya

गोविन्दगढ़/मालाखेड़ा. राजस्थान में पीएम श्री विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। पहले चरण में 402 स्कूलों में तीन साल के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू होंगी। 21 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए है। कक्षाएं हफ्ते में 5 दिन 4 घंटे के लिए लगेंगी। हर कक्षा में 25 सीटें होंगी।
पीएम श्री विद्यालय खेड़ा महमूद के प्रधानाध्यापक संजय गुप्ता ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में प्री प्राइमरी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत 3 से 6 वर्ष के मध्य बालक-बालिकाएं प्रवेश ले सकते हैं। नवीन प्रवेश 21 नवंबर से प्रारंभ किया जा चुका है तथा 27 नवंबर तक प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इन कक्षाओं की अवधि प्रतिदिन 4 घंटे रहेगी। कक्षाओं के संचालन के लिए एक एनटीटी शिक्षक एवं एक सफाईकर्मी भी नियुक्त किया जाएगा।
यह है पीएम श्री स्कूल योजना

स्कीम के तहत देश के 14 हजार 500 प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकासित किया जाना है। इन स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्मार्ट क्लास, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी सुविधाओं से लैश किया जाएगा। इसके लिए सरकार पीएम श्री डैशबोर्ड ऑनलाइन में वर्तमान में 10,077 स्कूल सूचीबद्ध हैं। जिसमें से 839 स्कूल केंद्रीय विद्यालय, 599 नवोदय विद्यालय है। जिन्हें केंद्र सरकार संचालित करती है, जबकि 8,639 स्कूल राज्य सरकारों या स्थानीय सरकारों की ओर से संचालित किए जाते हैं।

Hindi News / Alwar / तीन साल के बच्चों का भी स्कूल में दाखिला, कक्षाएं हफ्ते में 5 दिन 4 घंटे के लिए लगेंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.