यूं करते थे वारदात
बीफ तस्करी के संगठित गिरोह के सदस्य दो अलग-अलग टीमों में बंटकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम देते। एक टीम का मुखिया राजेश बणजारा दौसा, जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर बेसहारा गोवंश की दिन में रैकी करते और जहां अधिक संख्या में गोवंश मिलता इसकी सूचना दूसरी टीम के सदस्यों को देते थे। जिसके बाद दूसरी टीम के तस्करों द्वारा पहले बेसहारा गोवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करते तथा उसके बाद पतली रस्सी से पैर बांधकर छोटी गाडिय़ों में डालकर सुनसान जगह ले जाकर हत्या करके बीफ निकालकर गाडिय़ों में रखकर रवाना हो जाते थे। शेष अवशेष प्रथम टीम के पास छोड़ देते थे जो छोटी गाडियों में रखकर ही गोकशी के स्थान से ले जाकर सुनसान स्थान पर डाल देते थे।
बीफ तस्करी के संगठित गिरोह के सदस्य दो अलग-अलग टीमों में बंटकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य को अंजाम देते। एक टीम का मुखिया राजेश बणजारा दौसा, जयपुर ग्रामीण व अलवर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर बेसहारा गोवंश की दिन में रैकी करते और जहां अधिक संख्या में गोवंश मिलता इसकी सूचना दूसरी टीम के सदस्यों को देते थे। जिसके बाद दूसरी टीम के तस्करों द्वारा पहले बेसहारा गोवंश को इंजेक्शन लगाकर बेहोश करते तथा उसके बाद पतली रस्सी से पैर बांधकर छोटी गाडिय़ों में डालकर सुनसान जगह ले जाकर हत्या करके बीफ निकालकर गाडिय़ों में रखकर रवाना हो जाते थे। शेष अवशेष प्रथम टीम के पास छोड़ देते थे जो छोटी गाडियों में रखकर ही गोकशी के स्थान से ले जाकर सुनसान स्थान पर डाल देते थे।
ऐसे किया खुलासा
पुलिस टीमों द्वारा गांव किशनावाला घटनास्थल से कुछ दूरी पर नीमला रोड पर एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो कारें कैप्चर हुई मिली। जिसके बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे व नेशनल हाईवे तथा दिल्ली बडौदरा एक्सप्रेस-वे के करीब 400 सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तथा मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को कार में कुछ युवकों द्वारा बेसहारा गोवंश की रैकी करने तथा कार बासड़ी पुलिया पर होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा पुलिया के दोनों साइड से घेरा डालकर अभियुक्तों को पकडऩे की कोशिश के दौरान दो अभियुक्त पकड़े गए तथा दो अ?भियुक्त पुलिया से नीचे कूदकर फरार होने की कोशिश की। जिनको पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। इस दौरान अभियुक्त राजेश बंजारा व जावेद के चोट लगी। इस कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकडऩे के दौरान थानाधिकारी आंधी भी चोटग्रस्त हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों को चिकित्सीय परिक्षण व इलाज के लिए सीएचसी आंधी ले जाकर उपचार करवाया तथा गोवंश तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया।
पुलिस टीमों द्वारा गांव किशनावाला घटनास्थल से कुछ दूरी पर नीमला रोड पर एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें दो कारें कैप्चर हुई मिली। जिसके बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे व नेशनल हाईवे तथा दिल्ली बडौदरा एक्सप्रेस-वे के करीब 400 सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तथा मुखबिरों की सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को कार में कुछ युवकों द्वारा बेसहारा गोवंश की रैकी करने तथा कार बासड़ी पुलिया पर होने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा पुलिया के दोनों साइड से घेरा डालकर अभियुक्तों को पकडऩे की कोशिश के दौरान दो अभियुक्त पकड़े गए तथा दो अ?भियुक्त पुलिया से नीचे कूदकर फरार होने की कोशिश की। जिनको पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। इस दौरान अभियुक्त राजेश बंजारा व जावेद के चोट लगी। इस कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा पीछाकर पकडऩे के दौरान थानाधिकारी आंधी भी चोटग्रस्त हो गए। पकड़े गए अभियुक्तों को चिकित्सीय परिक्षण व इलाज के लिए सीएचसी आंधी ले जाकर उपचार करवाया तथा गोवंश तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया।
इनको किया गिरफ्तार
मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह के राजेश उर्फ पूटीया बंजारा (32) पुत्र धारया निवासी किशोरी थाना थानागाजी जिला अलवर, जावेद (52) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जामिया मिलिया इस्लामिया ओखला विहार दिल्ली, खजान बंजारा (40) पुत्र धारया बंजारा निवासी किशोरी थाना थानागाजी जिला अलवर व मुकेश बंजारा (19) पुत्र रंगड बंजारा निवासी किशोरी थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। इसमें मुकेश व राजेश का अपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है।
मामले में अन्तर्राज्यीय गिरोह के राजेश उर्फ पूटीया बंजारा (32) पुत्र धारया निवासी किशोरी थाना थानागाजी जिला अलवर, जावेद (52) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जामिया मिलिया इस्लामिया ओखला विहार दिल्ली, खजान बंजारा (40) पुत्र धारया बंजारा निवासी किशोरी थाना थानागाजी जिला अलवर व मुकेश बंजारा (19) पुत्र रंगड बंजारा निवासी किशोरी थानागाजी जिला अलवर को गिरफ्तार किया गया। इसमें मुकेश व राजेश का अपराधिक रिकार्ड भी सामने आया है।
पुलिस ने कराई शिनाख्त परेड
चिकित्सालय में उपचार के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चिकित्सालय से जयपुर रोड बाजार होते हुए थाना मोड़ तक शिनाख्त परेड कराई। पूछताछ जारी
गोकशी में लिप्त अंतरराज्जीय गिरोह के चार गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की ओर से बीफ कहां ले जाकर बेचते थे। गिरोह में और कितने तस्कर शामिल हैं तथा गोवंश को बेहोश करने के लिए दवा कहां से लाते थे, इसका खुलासा आगे पूछताछ में होगा।
-रजनीश पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण
चिकित्सालय में उपचार के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चिकित्सालय से जयपुर रोड बाजार होते हुए थाना मोड़ तक शिनाख्त परेड कराई। पूछताछ जारी
गोकशी में लिप्त अंतरराज्जीय गिरोह के चार गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की ओर से बीफ कहां ले जाकर बेचते थे। गिरोह में और कितने तस्कर शामिल हैं तथा गोवंश को बेहोश करने के लिए दवा कहां से लाते थे, इसका खुलासा आगे पूछताछ में होगा।
-रजनीश पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण