राज्य सरकार ने 15,500 सरसों बीज मिनी किटों का लक्ष्य आवंटन प्राप्त हुआ है। प्रत्येक मिनी किट 2 किलोग्राम का है। अक्टूबर माह में लघु एवं सीमांत महिला किसानों को सरसों की फसल के बीज के मिनी किटों का निशुल्क वितरण विभागीय कार्मिक ने महिला किसानों का चयन संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, एक महिला वार्ड पंच, अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि व कृषि पर्यवेक्षक की कमेटी करेगी।
यह भी पढ़ें
खुशखबरी: कल का अवकाश, बंद रहेंगे बैंक और सरकारी दफ्तर
एक पात्र महिला किसान परिवार को एक मिनी किट ही उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से अक्टूबर माह में जिले के लिए मिले लक्ष्यों का ग्राम पंचायतवार व वह सहायक कृषि अधिकारीवार आवंटन किया गया है। सरसों फसल के प्रमाणित बीज मिनीकिट वितरण का कार्य जनआधार कार्ड के माध्यम से राज किसान पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। यह भी पढ़ें