अलवर

अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान से इतने लाख के मोबाइल चुराए

अलवर के एनईबी थाने से मात्र 200 मीटर दूर स्थित मोबाइल की दुकान से बदमाशों ने 5 लाख के मोबाइल चोरी कर लिए।

अलवरDec 28, 2018 / 02:17 pm

Hiren Joshi

अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान से इतने लाख के मोबाइल चुराए

अलवर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। जिले में पिछले एक माह में करीब 15 चोरी, लूट और अपहरण की बडी वारदातों को अंजाम दिया है। इसके बावजूद पुलिस बदमाशों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है। बीती रात बदमाशों ने एनईबी थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खंडेलवाल टेलीकॉम मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर ले गए। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मोबाइल चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस थाने के पास दुकान में चोरी की वारदात होने से पुलिस की रात्री गस्त पर सवाल खड़े हो रहे है।
बीती रात बदमाश दुकान के बेसमेंट में बनी दुकान की जाली तोडकऱ दुकान में अंदर घुसे औ दुकान में रखे करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह लगी जब अन्य दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो उन्हें मोबाइल की दुकान की जाली टूटी हुई दिखाई दी। बदमाशो ने रॉड से जाली को तोडकऱ दुकान में प्रवेश किया और इसके बाद मोबाइल चोरी करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार मुकेश कुमार ने एनईबी थाना पुलिस को सूचना दी। एनईबी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दुकान में सीसीटीवी फुटेज खंगाले है जिसमे एक बदमाश मोबाइल को अपने साथियों को टूटी हुई जाली से देता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।

Hindi News / Alwar / अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान से इतने लाख के मोबाइल चुराए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.