बीती रात बदमाश दुकान के बेसमेंट में बनी दुकान की जाली तोडकऱ दुकान में अंदर घुसे औ दुकान में रखे करीब 5 लाख रुपए के मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना सुबह लगी जब अन्य दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुँचे तो उन्हें मोबाइल की दुकान की जाली टूटी हुई दिखाई दी। बदमाशो ने रॉड से जाली को तोडकऱ दुकान में प्रवेश किया और इसके बाद मोबाइल चोरी करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना की जानकारी मिलने के बाद दुकानदार मुकेश कुमार ने एनईबी थाना पुलिस को सूचना दी। एनईबी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दुकान में सीसीटीवी फुटेज खंगाले है जिसमे एक बदमाश मोबाइल को अपने साथियों को टूटी हुई जाली से देता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।