अलवर

‘मुझे कोई मारना चाहता है’, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार; जूली ने CM पर साधा निशाना

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि किसी ने 2 बार मेरे घर और एक बार ससुराल के घर में घुसने का प्रयास किया है, मुझे डर है कि कोई मुझे मारना चाहता है।

अलवरOct 19, 2024 / 06:36 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत ने पुलिस के मुखिया से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रही शकुंतला रावत ने गुहार लगाते हुए कहा है कि किसी ने 2 बार मेरे घर और एक बार ससुराल के घर में घुसने का प्रयास किया है, मुझे डर है कि कोई मुझे मारना चाहता है।
शकुंतला रावत ने कहा कि 25 दिन में तीसरी बार मेरे घर में बदमाश घुसा है। उसने कोई सामान नहीं चुराया। मुझे आशंका है कि बदमाश मेरी रेकी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार सहम गया है।
यह भी पढ़ें

शिक्षामंत्री मदन दिलावर के विरोध में आए BJP विधायक सुरेश धाकड़; CM भजनलाल से करेंगे शिकायत

शिवाजी पार्क थाने में दी रिपोर्ट

इस घटना के बाद शकुंतला रावत ने भजनलाल सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उनके घर पर एक ही माह में लगातार तीसरी बार आज्ञत बदमाश हथियार के साथ घुसा। इसको लेकर उन्होंने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट भी दी, बावजूद इसके पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या पुलिस को कोई बड़ी घटना का इंतजार है, तभी पुलिस सक्रिय होगी। उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने एसपी, आईजी और डीजी तक से मुलाकात की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मंत्री रावत ने दी ये जानकारी

पूर्व मंत्री रावत ने जानकारी दी कि कि करीब 25 दिन पहले उनके गांव के मकान पर कुछ अज्ञात बदमाश पहुंचे थे। उसके दो दिन बाद ही अलवर शहर में उनके निवास पर फिर से अज्ञात बदमाश पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने अलवर स्थित मकान में लगे तालों को तोड़ दिया और वहां रखे सामान को बिखेर चले गए। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि उन लोगों ने चोरी भी नहीं की है।
यह भी पढ़ें

बेटे को दो दिन पहले ‘राजस्थान’ में मिली 3 सीटों की जिम्मेदारी, आज पिता ने छोड़ी कांग्रेस; जानें मामला?

टीकाराम जूली ने उठाए ये सवाल

वहीं, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार का जंगलराज रुकने का नाम नहीं ले रहा, चाहे आम नागरिक हो, पुलिस अधिकारी हो, विधायक हो, मंत्री हो, या पूर्व मंत्री हो, और यहां तक कि मैं कहूं पुलिस अधीक्षक तक सेफ नहीं है इससे बड़ा सरकार का और क्या फैलियर हो सकता है।
राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री मेरी बहन शकुंतला रावत के घर में पिछले 25 दिनों में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है। जब सरकार के पूर्व मंत्री ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा आप सोच सकते हैं। भजनलाल शर्मा आप किस तरह का प्रदेश बना रहे हैं। पिछले 10 महीने में ऐसा कोई दिन नहीं गया जिस दिन चोरी, डकैती, हत्या, लूट, रेप इत्यादि घटनाएं नहीं हो रही हो और आप विदेश दौरे करने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह फैल है, जिसका सीधा लाभ अपराधी उठा रहे हैं। मैंने इस मामले को लेकर राजस्थान के डीजीपी एवं अन्य उच्च अधिकारियों से बात करके त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान BJP सहप्रभारी विजया राहटकर को उपचुनाव से पहले क्यों मिला बड़ा तोहफा? क्या हैं मायने

Hindi News / Alwar / ‘मुझे कोई मारना चाहता है’, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत ने DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार; जूली ने CM पर साधा निशाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.