अलवर

मौसम की मार से आम की मिठास कम आ रही रास

अलवर. फलों का राजा आम अलवर मंडी में इन दिनों खूब दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार बिक्री काफी कम हो रही है। जानकारों के अनुसार अलवर मंडी में पिछले करीब 15 दिन से आम की अच्छी आवक हो रही है, लेकिन मौसम में परिवर्तन के कारण अभी करीब 50 प्रतिशत ही बिक्री हो रही है। वहीं गर्मी बढऩे पर आम की बिक्री में इजाफा होगा।

अलवरMay 02, 2023 / 10:58 pm

bhuvanesh vashistha

मौसम की मार से आम की मिठास कम आ रही रास

मौसम की मार से आम की मिठास कम आ रही रास
-फल मंडी में अभी सफेदा, दशहरी व केसर आम उपलब्ध
अलवर. फलों का राजा आम अलवर मंडी में इन दिनों खूब दिखाई दे रहा है। हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार बिक्री काफी कम हो रही है। जानकारों के अनुसार अलवर मंडी में पिछले करीब 15 दिन से आम की अच्छी आवक हो रही है, लेकिन मौसम में परिवर्तन के कारण अभी करीब 50 प्रतिशत ही बिक्री हो रही है। वहीं गर्मी बढऩे पर आम की बिक्री में इजाफा होगा।
4 से 5 ट्रक आम की रोज आवक

इन दिनों अलवर फल मंडी में करीब 4 से 5 ट्रक आम की आवक प्रतिदिन हो रही है, वहीं प्रत्येक ट्रक में 25 टन आम लाए जा रहे हैं। इसमें सफेदा, दशहरी व केसर आम शामिल है। हालांकि आगे आने वाले दिनों में कई की कई अन्य किस्में भी अलवर फल मंडी में उपलब्ध होंगी। फिलहाल सफेदा व दशहरी आम को अधिक पंसद किया जा रहा है।
यहां से हो रही आम की आवक

अलवर फल मंडी में अभी हैदराबाद, विजयवाड़ा, वरंगल व रायचोटी सहित गुजरात से आम की आवक हो रही है। वहीं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सहित देश के कईअन्य राज्यों से भी आम की आवक होगी।
आम की वैरायटी थोक भाव

सफेदा 30 से 50 रुपए प्रतिकिलो

दशहरी 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो

केसर 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो

मौसम में परिवर्तन के कारण अभी आम की बिक्री कम हो रही है। वहीं मौसम में सुधार नहीं होने पर आम की फसल को भी नुकसान होगा। इससे आम के भाव भी बढ़ सकते हैं।
अशोक कुमार सैनी, आढ़तिया, फल मंडी, अलवर।

Hindi News / Alwar / मौसम की मार से आम की मिठास कम आ रही रास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.