अलवर

ताज महल से प्यारा खाटू धाम है…लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है… watch video

जिले में अनेक स्थानों से श्याम प्रभु यात्राएं निकल रही हैं। श्रद्धालु हाथों में धर्म ध्वजा लेकर भजनों पर बाबा के जयकारे लगाते हुए नाचते-गाते चल रहे हैं।

अलवरSep 26, 2023 / 08:28 pm

Ramkaran Katariya

मेरे शीश के दानी का सारे जग में बाजे डंका…

पिनान. कस्बे से गत बुधवार को रवाना हुई खाटू धाम की 25वीं पदयात्रा सोमवार देर शाम खाटूश्याम के द्वार पहुंची। श्याम भक्त श्रद्धा की ध्वजा हाथों में लेकर भजनों पर थिरकते हुए चलते रहे। कभी शीश के दानी की तो कभी हारे के सहारे के जयकारे के साथ पैदल चलते यात्रियों ने सात दिवसीय पदयात्रा मंगलवार सुबह श्याम दरबार में पहुंचकर संपूर्ण की।

श्याम मित्र मंडल सदस्य अरविंद शर्मा, बिशन सिंह आदि ने बताया कि श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में यात्रा के दौरान श्याम भक्तों ने धर्म ध्वजा के साथ यात्रा का आनंद लिया। यात्रा के दौरान पदयात्रियों ने श्याम बाबा का सारे जग में डंका बाजे…आदि श्याम भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर ठुमके लगाए। खाटू के द्वार पहुंचते ही श्याम मंडली ध्वजा के साथ नाचते-गाते खाटू श्यामजी के मुख्य मंदिर में दर्शन किए, जहां शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना की गई।
ताज महल से प्यारा खाटू धाम है…लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है…सात अजूबे इस दुनिया में प्यारे हंै और सबसे प्यारे बाबा श्याम हमारे है…जैसे भजन पर खूब नाचे। कैलाश चंद मंगल ने बताया कि भण्डारा प्रसादी का आयोजन कर अपराह्न बाद यात्रा वापसी लौटी। इस अवसर पर हेमंत बंसल, महेश उपाध्याय, सुरेंद्र चौधरी अलवर, अजय बसवाल, मदन जांगिड़, गिर्राज प्रसाद मीणा, संदीप सैनी, राजकुमार बंसल, रामकिशन सैनी, सुबेहसिंह जाट, जुगनू जाट, बबलू सोनी आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Hindi News / Alwar / ताज महल से प्यारा खाटू धाम है…लाल किले से प्यारा तोरण दरबार है… watch video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.