अलवर

अलवर में कार के शीशे तोड़ चोरी करने वाली गैंग सक्रिय, 15 मिनट में लाखों का कैश पार

Alwar News: 15 मिनट में बाइक सवार बदमाशों ने शीशे तोड़ कर करीब एक लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए।

अलवरDec 02, 2024 / 01:30 pm

Alfiya Khan

FILE PHOTO

अलवर। बहरोड़ नेशनल हाईवे पर कांकरदोपा गांव के पास होटल हाईवे किंग पर खड़ी दो कार के महज 15 मिनट में बाइक सवार बदमाशों ने शीशे तोड़ कर करीब एक लाख रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। कार चालक जयपुर निवासी हसन ने बताया कि वह निम्स यूनिवर्सिटी से दो मेडिकल स्टूडेंट को लेकर गुरुग्राम जा रहा था। बहरोड़ में होटल पर खाना खाने के लिए कार में बैठी दोनों युवतियों ने अपने बैग कार में छोड़ दिये थे और कार होटल की पार्किंग में खड़ी थी।
इसी दौरान करीब आठ बजे एक बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी कार के शीशे को तोड़कर कार में पीछे रखे बैग को चोरी कर ले गए। बैग में करीब 50 हजार रुपए की नकदी व मेडिकल यूनिवर्सिटी के कागजात थे। इसके करीब 15 मिनट बाद दोबारा से बाइक सवार बदमाश आए और दूसरी कार के शीशे तोड़ कर उसमें रखा हुआ बैग भी चोरी कर ले गए।
दूसरी कार में रखे बैग में 40 से 50 हजार रुपए की नकदी व अन्य सामान रखा हुआ था। कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

नागौर में बच्चे को जन्म देकर अस्पताल से गायब हुई नाबालिग, फिर हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

Hindi News / Alwar / अलवर में कार के शीशे तोड़ चोरी करने वाली गैंग सक्रिय, 15 मिनट में लाखों का कैश पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.